बीज वितरण को कृषि सलाहकारों ने रोका

मांझा. कृषि सलाहकारों ने प्रखंड मुख्यालय स्थिति प्रखंड कृषि कार्यालय में ताला लगा कर बीज वितरण कार्य को बाधित कर दिया. इस बीच बीएओ को बंधक बनाकर कृषि सलाहकारों ने अपनी मांगों के समर्थन में जम कर नारेबाजी की.प्रखंड कृषि कार्यालय में खरीफ अभियान के तहत अनुदानित दर पर किसानों के बीच धान बीज का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 3, 2015 8:05 PM

मांझा. कृषि सलाहकारों ने प्रखंड मुख्यालय स्थिति प्रखंड कृषि कार्यालय में ताला लगा कर बीज वितरण कार्य को बाधित कर दिया. इस बीच बीएओ को बंधक बनाकर कृषि सलाहकारों ने अपनी मांगों के समर्थन में जम कर नारेबाजी की.प्रखंड कृषि कार्यालय में खरीफ अभियान के तहत अनुदानित दर पर किसानों के बीच धान बीज का वितरण किया जा रहा है. कृषि सलाहकारों की हड़ताल के कारण वैसे भी बीज वितरण कार्य पर असर पड़ रहा है. इस बीच बुधवार को बीज वितरण करने की जानकारी होने पर कृषि सलाहकार प्रखंड कृषि कार्यालय पहुंच गये. उन्होंने प्रखंड कृषि पदाधिकारी कपिलदेव प्रसाद को बंधक बना कर कार्यालय में ताला जड़ दिया. हालांकि बाद में बीएओ के समझाने बुझाने पर कृषि सलाहकारों ने प्रखंड कार्यालय पर लगे ताला को खोल दिया. इस मौके पर कृषि सलाहकार संघ के जिलाध्यक्ष अरविंद मणि त्रिपाठी, सलाहकार ओमप्रकाश, विद्यापति, रंजीत कुमार शर्मा,सुनिल सिंह, ललित नारायण, धमेंद्र कुमार सहित काफी संख्या में कृषि सलाहकार मौजूद रहे.

Next Article

Exit mobile version