साहब! सीडीपीओ करा रही सादा शपथ पत्र पर साइन

आंगनबाड़ी कर्मचारी यूनियन ने किया जांच की अपीलरिश्वत लेेने के मामले की अपर समाहर्ता कर रहे जांचजांच को प्रभावित करने के लिए बनायी जा रही शपथ पत्रसंवाददाता, कुचायकोटसाहब! सीडीपीओ सादा शपथ पत्र पर सेविकाओं से जबरन साइन करा रही है. शपथ पत्र में क्या लिखा है इसकी जानकारी तक नहीं दी जा रही. सीडीपीओ के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 4, 2015 7:04 PM

आंगनबाड़ी कर्मचारी यूनियन ने किया जांच की अपीलरिश्वत लेेने के मामले की अपर समाहर्ता कर रहे जांचजांच को प्रभावित करने के लिए बनायी जा रही शपथ पत्रसंवाददाता, कुचायकोटसाहब! सीडीपीओ सादा शपथ पत्र पर सेविकाओं से जबरन साइन करा रही है. शपथ पत्र में क्या लिखा है इसकी जानकारी तक नहीं दी जा रही. सीडीपीओ के खिलाफ रिश्वत प्रकरण की जांच अपर समाहर्ता जय नारायण झा कर रहे हैं, जिसमें जांच के दौरान एक दर्जन से अधिक सेविकाओं ने अपने बयान में 16 सौ रुपये रिश्वत लेने का आरोप सीडीपीओ पर लगाया है. इस आरोप के बाद शपथ पत्र पर हस्ताक्षर करा कराया जा रहा, जिसमें जांच पर असर डालने का काम किया जा रहा. यह आरोप लगाते हुए आंगनबाड़ी कर्मचारी यूनियन के महासचिव पंकज कुमार ने डीएम कृष्ण मोहन से पूरे मामले की गहराई से जांच करा कर कार्रवाई करने की अपील की है. वही सीडीपीओ विभा कुमारी का कहना है कि आंगनबाड़ी कर्मचारी यूनियन में बाहर के लोग शामिल है, जो बदनाम करने की साजिश कर रहे है. हमारे एक भी सेविका और सहायिका के द्वारा इस तरह की बेतुका आरोप नहीं लगाया जा सकता. यह पूरी तरह से षड्यंत्र के तहत बदनाम करने की साजिश है.

Next Article

Exit mobile version