साहब! घर बनाने में लोग डाल रहे व्यवधान

जनता दरबार में डीएम ने सुनी फरियाद125 मामलों पर हुई सुनवाईसंबंधित पदाधिकारियों को दिया गया कार्रवाई का आदेशफोटो-23संवाददाता, गोपालगंजसाहब! असामाजिक तत्व घन बनाने में व्यवधान डाल रहे है. हथुआ के अमेरिका साह ने डीएम कृष्ण मोहन के जनता दरबार में अपनी फरियाद सुनाने पहुंचे थे. जिनके फरियाद सुनने के बाद डीएम ने हथुआ सीओ को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 4, 2015 7:04 PM

जनता दरबार में डीएम ने सुनी फरियाद125 मामलों पर हुई सुनवाईसंबंधित पदाधिकारियों को दिया गया कार्रवाई का आदेशफोटो-23संवाददाता, गोपालगंजसाहब! असामाजिक तत्व घन बनाने में व्यवधान डाल रहे है. हथुआ के अमेरिका साह ने डीएम कृष्ण मोहन के जनता दरबार में अपनी फरियाद सुनाने पहुंचे थे. जिनके फरियाद सुनने के बाद डीएम ने हथुआ सीओ को जांच कर कार्रवाई किये जाने का आदेश दिया. गुरुवार को आयोजित होने वाली डीएम के जनता दरबार में अपनी फरियाद सुनाने को लेकर फरियादियों की भीड़ सुबह से ही उमड़ पड़ी थी. कुचायकोट की बेनी देवी ने फरियाद सुनाते हुए कहा कि गांव के ही सरकारी रास्ता पर दबंगों के द्वारा अतिक्रमण कर लिया गया है. जिसके कारण आये दिन लड़ाई, झगड़ा होती रहती है. जिस मामले की जांच डीएम ने कुचायकोट सीओ को दिया. वही फतहा की आशफा परवीन ने राशन कार्ड नहीं मिलने की शिकायत की. जिस मामले की जांच थावे के बीडीओ को दिया गया वही जादोपुर थाने के फरियादी आरके गुप्ता ने भूमि विवाद की शिकायत की. जिस मामले में कार्रवाई करते हुए डीएम ने गोपालगंज सीओ को जांच कर कार्रवाई करने का आदेश दिया गया. इस प्रकार जनता दरबार में पेंशन, भूमि विवाद, राशन-केरोसिन तथा इंदिरा आवास आदि से संबंधित 125 फरियाद सूने गये. इस मौके पर अपर समाहर्ता जेएन झा, अपर समाहर्ता विभागीय जांच हेमंत नाथ देव, डीडीसी सुनील कुमार सहित सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version