बैकुंठपुर में पांच महिलाओं को सांप ने डंसा
बैकुंठपुर : गरमी बढ़ने के साथ ही दियारा इलाके में जहरीले सांप का कहर बढ़ गया है. बीते 20 घंटे के अंदर पांच महिलाओं को सांप ने डंस लिया. जिसे इलाके लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भरती कराया गया. पीडि़त महिलाओं में डुमरिया गांव की सुशीला देवी, लकड़ी नबीगंज की इंदू देवी, वृतपुरा गांव की […]
बैकुंठपुर : गरमी बढ़ने के साथ ही दियारा इलाके में जहरीले सांप का कहर बढ़ गया है. बीते 20 घंटे के अंदर पांच महिलाओं को सांप ने डंस लिया. जिसे इलाके लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भरती कराया गया. पीडि़त महिलाओं में डुमरिया गांव की सुशीला देवी, लकड़ी नबीगंज की इंदू देवी, वृतपुरा गांव की रूबी कुमारी, फैजुल्लाहपुर की सीता देवी व बनौरा गांव की पूजा कुमारी शामिल थी.