जलखर भरने के खिलाफ ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
-डीएम को दिया ज्ञापन-मामला तुरकाहां का फोटो नं-24संवाददाता, गोपालगंजअवैध ढंग से जलखर भरे जाने के विरुद्ध ग्रामीणों ने समाहरणालय पहुंच कर प्रदर्शन किया तथा डीएम के जनता दरबार में भराई कार्य को तत्काल रोक लगाने के लिये गुहार लगायी. ग्रामीण इस मामले मे आवेदन देने के बावजूद कार्रवाई नहीं होने से उग्र थे. तकिया चाकुब […]
-डीएम को दिया ज्ञापन-मामला तुरकाहां का फोटो नं-24संवाददाता, गोपालगंजअवैध ढंग से जलखर भरे जाने के विरुद्ध ग्रामीणों ने समाहरणालय पहुंच कर प्रदर्शन किया तथा डीएम के जनता दरबार में भराई कार्य को तत्काल रोक लगाने के लिये गुहार लगायी. ग्रामीण इस मामले मे आवेदन देने के बावजूद कार्रवाई नहीं होने से उग्र थे. तकिया चाकुब में क्रमश: 10 कठा चार धर और 4 कठा 17 धुर में जलखर, बौली हैं जो गौरमजरुआ जमीन हैं. इस जलखर में गरीबों का पानी गिरता है तथा गांव के लिये ाी उपयोगी हैं. इस जमीन पर बयान एवं मकान बनाने के लिये कुछ दिनों से कुछ दबंग लोगों द्वारा मीटी भराई का कार्य कर पोखरा को जबरन कब्जा करने की कोशिश की जा रही हैं. प्रदर्शन करनेवालों में म. आलम, मोजाहिद अली, अली अकबर, आशियाना बेगम, सितारा बेगम, साह अहमद, नुर सायदा खातून सहित चार दर्जन से अधिक ग्रामीण शामिल थे.
