8 जून से कार्यपालक सहायक करेंगे हड़ताल

-संघ के आहृवान पर लिया गया निर्णय – बैठक कर सहायकों ने दिखायी एकजुटता -मांग पूरी नहीं होने पर जारी रहेगी हड़ताल गोपालगंज. आगामी 8 जून से जिले भर के विभिन्न कार्यालयों में तैनात कार्यपालक सहायक हड़ताल पर जायेंगे. बिहार कार्यपालक सहायक सेवा संघ के आह्वान पर कार्यपालक सहायक सेवा संघ के गोपालगंज इकाई के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 4, 2015 8:04 PM

-संघ के आहृवान पर लिया गया निर्णय – बैठक कर सहायकों ने दिखायी एकजुटता -मांग पूरी नहीं होने पर जारी रहेगी हड़ताल गोपालगंज. आगामी 8 जून से जिले भर के विभिन्न कार्यालयों में तैनात कार्यपालक सहायक हड़ताल पर जायेंगे. बिहार कार्यपालक सहायक सेवा संघ के आह्वान पर कार्यपालक सहायक सेवा संघ के गोपालगंज इकाई के कार्यपालक सहायकों ने हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया हैं. कार्यपालक सहायकों ने विभाग के द्वारा निर्गत किये गये अल्प वेतन वृद्धि की पत्र पर विरोध जताते हुए कार्य बहिष्कार किये जाने का निर्णय लिया गया. बैठक के दौरान कार्यपालक सहायकों ने एकजुटता दिखाते हुए मांग पूरी नहीं होने पर हड़ताल जारी रखने का संकल्प लिया. बैठक में मुख्य रूप से हरिओम कुशवाहा, कुंदन किशोर, संदीप कुमार, हिमांशु कुमार, विकास कुमार, रवि कांत मांझी, अभिषेक कुमार वाजपेयी सहित सैकड़ों की संख्या में कार्यपालक सहायक मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version