19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीजी में नामांकन का आवेदन 23 तक

छपरा (नगर): जेपीविवि अंतर्गत पीजी फस्र्ट सेमेस्टर में नामांकन के लिए आवेदन नहीं कर पानेवाले छात्र-छात्रओं को विवि प्रशासन ने एक और मौका दिया है. विवि प्रशासन ने छात्रहित में फैसला लेते हुए आवेदन करने के लिए निर्धारित अंतिम तिथि 19 सितंबर को विस्तारित कर 23 सितंबर तक कर दिया है. नामांकन के लिए अभी […]

छपरा (नगर): जेपीविवि अंतर्गत पीजी फस्र्ट सेमेस्टर में नामांकन के लिए आवेदन नहीं कर पानेवाले छात्र-छात्रओं को विवि प्रशासन ने एक और मौका दिया है. विवि प्रशासन ने छात्रहित में फैसला लेते हुए आवेदन करने के लिए निर्धारित अंतिम तिथि 19 सितंबर को विस्तारित कर 23 सितंबर तक कर दिया है. नामांकन के लिए अभी तक आवेदन से वंचित छात्र-छात्रएं 23 सितंबर तक अपना आवेदन जमा कर सकेंगे. इस संबंध में विवि प्रशासन द्वारा अधिसूचना जारी करते हुए सभी कॉलेजों के प्राचार्य व पीजी विभागाध्यक्षों को विस्तारित तिथि तक हर हाल में आवेदन जमा करने का निर्देश दिया है. बताते चलें कि विश्वकर्मा पूजा व अनंत व्रत के कारण 17 व 18 सितंबर को कॉलेज व विवि बंद था. ऐसे में छात्र समागम सहित विभिन्न छात्र संगठनों द्वारा छात्र हित में कुलपति से आवेदन की अंतिम तिथि को विस्तारित करने का अनुरोध किया गया था.

कॉलेजों में उमड़ी भीड़

आगामी 23 सितंबर से शुरू हो रहे स्नातक पार्ट वन परीक्षा में शामिल होने के लिए शुक्रवार से कॉलेजों में एडमिट कार्ड का वितरण शुरू हो गया. ऐसे में एडमिट कार्ड के लिए शहर के राजेंद्र कॉलेज, रामजयपाल कॉलेज, जेपीएम कॉलेज, जगदम कॉलेज सहित अन्य कॉलेजों में छात्र-छात्रओं की लंबी कतार लगी रही. उधर जेपीएम कॉलेज, जगदम कॉलेज सहित अन्य कॉलेजों में छात्र-छात्रओं की लंबी कतार लगी रही. उधर जेपीएम कॉलेज में इस दौरान कुव्यवस्था का माहौल रहा. अन्य कॉलेजों में विभागवार एडमिट कार्ड के वितरण से वहां छात्रों को राहत हुई. वहीं, जेपीएम कॉलेज में सम्मिलित रूप से एडमिट कार्ड के वितरण में छात्रओं को घंटों इंतजार करना पड़ा.

कॉलेज में लगा कैंप

राजेंद्र कॉलेज परिसर में शुक्रवार को मतदाता सूची में नाम शामिल करने के लिए निर्वाचन विभाग द्वारा कैंप का आयोजन किया गया. कैंप का उद्घाटन प्राचार्य डॉ राम अयोध्या सिंह ने किया. उन्होंने छात्रों से मतदान के प्रति सक्रिय रहने की अपील करते हुए कहा कि मतदान लोकतांत्रिक शासन प्रणाली का महत्वपूर्ण अंग है. निर्वाचन पदाधिकारी केके पाठक ने कहा कि एक अक्तूबर तक मतदाता सूची में नया नाम दर्ज करने के लिए आवेदन दिया जा सकेगा.

इस दौरान एनएसएस के छात्रों द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान से संबंधित पोस्टर व हैंड बिल कॉलेज परिसर में चिपकाया गया. इस मौके पर डॉ आर के पाठक, संजय कुमार, डॉ अशोक कुमार सिन्हा, डॉ संजय कुमार भट्ट, डॉ सुशील कुमार श्रीवास्तव, डॉ आलोक वर्मा, डॉ विधानचंद्र भारती समेत अन्य उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें