सीडीपीओ के खिलाफ यूनियन देगा धरना
गोपालगंज कुचायकोट सीडीपीओ के खिलाफ बिहार राज्य आंगनबाड़ी कर्मचारी यूनियन मोररचा खोलेगा. यूनियन के महासचिव पंकज कुमार ने डीएम को आवेदन देकर कहा है कि 10 जून को आंगनबाड़ी सेविकाओं एवं सहायिकायें समाहरणालय में अपनी मंागों को लेंकर प्रदर्शन करेंगी एवं धरना देंगी. डीएम को दिये गये नोटिस में यूनियन ने कहा है कि कुचायकोट […]
गोपालगंज कुचायकोट सीडीपीओ के खिलाफ बिहार राज्य आंगनबाड़ी कर्मचारी यूनियन मोररचा खोलेगा. यूनियन के महासचिव पंकज कुमार ने डीएम को आवेदन देकर कहा है कि 10 जून को आंगनबाड़ी सेविकाओं एवं सहायिकायें समाहरणालय में अपनी मंागों को लेंकर प्रदर्शन करेंगी एवं धरना देंगी. डीएम को दिये गये नोटिस में यूनियन ने कहा है कि कुचायकोट सीडीपीओ विभा कुमारी द्वारा आंगनबाड़ी कर्मचारी यूनियन संघ धरना देकर विरोध करेगा जिसका निर्णय यूनियन के बैठक में सर्वसम्मति से लिया गया हैं.