नौकरी मिलते ही खिल उठे चेहरे
गोपालगंज : गुरुवार को शहर के एम एम उर्दू हाइ स्कूल तुरकाहां के मैदान में हजारों युवकों की भी थी. सभी फार्म में मशगूल थे. काउंटरों पर भीड़ उमड़ी थी. शाम के चार बजते हीं सैकड़ों युवक, युवतियों के चेहरे खिल उठे. कारण था, इन्हें आज वर्षो की उम्मीद नौकरी के रूप पूरी हुई. ये […]
गोपालगंज : गुरुवार को शहर के एम एम उर्दू हाइ स्कूल तुरकाहां के मैदान में हजारों युवकों की भी थी. सभी फार्म में मशगूल थे. काउंटरों पर भीड़ उमड़ी थी. शाम के चार बजते हीं सैकड़ों युवक, युवतियों के चेहरे खिल उठे. कारण था, इन्हें आज वर्षो की उम्मीद नौकरी के रूप पूरी हुई.
ये नजारा था एम एम हाइस्कूल में आयोजित मेला में. श्रम संसाधन विभाग पटना के तत्वावधान में नियोजन सह व्यावसायिक मेला 2015 का आयोजन जिला नियोजन कार्यालय द्वारा किया गया. मेला का उद्घाटन डीएम कृष्ण मोहन,एडीएम जयनारायण झा एवं जिला नियोजन पदाधिकारी भरतजी राम द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया.
उद्घाटन के पश्चात डीएम ने मेला में आये कंपनियों एवं बेरोजगोरों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षित बेरोजगारों को निजी क्षेत्र में योग्यतानुसार रोजगार मिले. इस लिये नियोजन विभाग द्वारा मेला का आयोजन किया गया हैं.यह सराहनीय कदम हैं और जिला के युवाओं को अधिक से अधिक रोजगार मेला में पहली बार एल एंड टी , हीरों कॉर्प जैसी बड़ी कंपनियां जिला के युवाओं को रोजेगार दी.
इंजीनियर से पांचवीं पस तक आजमाये किस्मत : गुरुवार को आयोजित नियोजन मेला मे पांचवीं पास से इंजीनियरिंग पास अभ्यर्थी भी किस्मत आजमाये. कोई एकाउंटेंट तो कोई गार्ड तो कोई अन्य नौकरी के लिये न सिर्फ आवेदन किया बल्कि कइयों को रोजगार भी मिले. इस बार के मेला में आयी -आबादी ने भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया.
एक नजर में नियोजन मेला
स्थान-एम एम उर्दू हाई स्कूल तुरकाहां
भाग लेने वाली कं की संख्या – 20
भाग लेने वाले वाले युवाओं की संख्या- 10 हजार
आवेदकों की संख्या- 3277
नौकरी पाने वालों की संख्या-1856
क्या कहते है नियोजन अधिकारी
निजी क्षेत्रों में भी अच्छे अवसर हैं विभाग द्वारा नियोजन मेला का आयोजन सफल रहा. इसमें कई युवाओं के सपने साकार हुए प्रयास है कि जिला के बेरोजगार युवओं को अधिक से अधिक नौकरी का अवसर प्राप्त हो.
भरतजी राय
जिला नियोजन पदाधिकारी, गोपालगंज