कैंपस – डीएवी में आठ से होगी 11वीं की परीक्षा
विद्यालय प्रशासन ने शुरू की तैयारी होम सेंटर पर ली जायेगी परीक्षा फोटो न. 4संवाददाता. गोपालगंज शहर के डीएवी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में आठ जून से इंटरमीडिएट की आंतरिक परीक्षा ली जायेगी. 11वीं में नामांकित छात्र परीक्षा में शामिल होंगे. परीक्षा 10 जून तक दो पालियों में होगी. विद्यालय प्रशासन ने परीक्षा के लिए लाइड […]
विद्यालय प्रशासन ने शुरू की तैयारी होम सेंटर पर ली जायेगी परीक्षा फोटो न. 4संवाददाता. गोपालगंज शहर के डीएवी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में आठ जून से इंटरमीडिएट की आंतरिक परीक्षा ली जायेगी. 11वीं में नामांकित छात्र परीक्षा में शामिल होंगे. परीक्षा 10 जून तक दो पालियों में होगी. विद्यालय प्रशासन ने परीक्षा के लिए लाइड लाइन जारी कर दिया है. परीक्षा में छात्र-छात्राओं को शामिल होना अनिवार्य है. विद्यालय प्रशासन ने परीक्षा को कदाचारमुक्त संपन्न कराने लिए तैयारी तेज कर दिया है. डीएवी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में इंटर साइंस व कला के छात्र नामांकित हैं. आर्ट्स व साइंस की होगी परीक्षा इंटरमीडिएट आर्ट्स और साइंस की परीक्षा दोनों एक साथ ली जायेगी. दोनों पालियों में परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर विद्यालय के शिक्षक मॉनीटरिंग करेंगे. विद्यालय प्रशासन के अनुसार, साइंस में 165 व कला में 105 छात्र नामांकित हैं. सभी छात्रों को परीक्षा में शामिल होना अनिवार्य है. एक नजर में परीक्षा का समय प्रथम पाली सुबह – 6.30 बजे से दूसरी पाली सुबह – 9. 00 बजे से होगी बोले विद्यालय के प्रिंसिपल आठ से होनेवाली परीक्षा में छात्र-छात्राओं को शामिल होना अनिवार्य है. उत्तीर्ण नहीं होने वाले स्टूडेंट को बोर्ड की परीक्षा से वंचित रहना पड़ सकता है. परीक्षा कदाचारमुक्त संपन्न कराने की तैयारी की जा रही है. मित्रानंद आर्यडीएवी हाइस्कूल, गोपालगंज