वसूली गयी जुर्माने की राशि
थावे . रेल यात्री उपभोक्ता पखवारा के तहत थावे आरपीएफ ने रेल परिसर की सफाई तथा परिसर में धूम्रपान को लेकर जांच कार्रवाई तेज कर दी है. आरपीएफ जमादार दिनेश करकेटा के नेतृत्व में हवलदार बंधु, सिपाही इमामुलहक, परमेश्वर सिंह व आबिद अली ने थावे रेल परिसर की जांच की. इस दौरान धूम्रपान करते छह […]
थावे . रेल यात्री उपभोक्ता पखवारा के तहत थावे आरपीएफ ने रेल परिसर की सफाई तथा परिसर में धूम्रपान को लेकर जांच कार्रवाई तेज कर दी है. आरपीएफ जमादार दिनेश करकेटा के नेतृत्व में हवलदार बंधु, सिपाही इमामुलहक, परमेश्वर सिंह व आबिद अली ने थावे रेल परिसर की जांच की. इस दौरान धूम्रपान करते छह तथा रेल परिसर को गंदा करते पांच व्यक्ति पकड़े गये. प्रत्येक व्यक्ति से दो-दो सौ रुपये जुर्माना लेकर उन्हें छोड़ दिया गया. इस कारण परिसर में धूम्रपान करनेवालों तथा परिसर गंदा करनेवालों में हड़कंप व्याप्त है.