गृहरक्षकों का परिवार भी देगा धरना
-22वें दिन भी जारी रही गृहरक्षकों की हड़ताल-09 जून को सपरिवार जायेंगे पटनाफोटो नं-22संवाददाता, गोपालगंजआंदोलन को गति देने और मांगों को मनवाने के लिए गृहरक्षकों का परिवार भी उनके साथ धरना -प्रदर्शन में भाग लेगा तथा इसकी शुरुआत वे नौ जून को गांधी मैदान से करेंगे. उक्त बातें पूर्व सचिव रामचंद्र चौबे ने कही. गृहरक्षकों […]
-22वें दिन भी जारी रही गृहरक्षकों की हड़ताल-09 जून को सपरिवार जायेंगे पटनाफोटो नं-22संवाददाता, गोपालगंजआंदोलन को गति देने और मांगों को मनवाने के लिए गृहरक्षकों का परिवार भी उनके साथ धरना -प्रदर्शन में भाग लेगा तथा इसकी शुरुआत वे नौ जून को गांधी मैदान से करेंगे. उक्त बातें पूर्व सचिव रामचंद्र चौबे ने कही. गृहरक्षकों की हड़ताल 22वें दिन भी जारी रही. गृहरक्षकों ने शुक्रवार को धरना दिया तथा सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. जिलाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद ने कहा कि सरकार मंत्रिमंडल से जब तक उनकी मांगों को नहीं मान लेती, तब तक उनका प्रदर्शन जारी रहेगा. प्रदेश प्रतिनिधि धनंजय गीरी ने कहा कि पूरे प्रदेश के गृहरक्षक चुनाव हो या तटबंध की ड्यूटी, सरकार के सभी स्तर के ड्यूटी का बहिष्कार करेंगे जब तक उनकी मांगे नहीं मान ली जातीं. उन्हांेने कहा कि राज्य सरकार गरीब विरोधी है. जिला के सभी गृहरक्षक 08 जून को सपरिवार पटना जायेंगे तथा 09 को गांधी मैदान में प्रदर्शन करेंगे. विजय कुमार सिंह, अंबिका रावत, वशिष्ठ गिरि, मैनेजर प्रसाद, हीरा लाल यादव, सहित सैकड़ों गृहरक्षकों ने संबोधित किया.