युवक की पिटाई कर चेन व नकदी छीनी
भोरे. बिजली कनेक्शन काटे जाने का विरोध करने पर एक युवक के साथ मारपीट की गयी और उसके गले से सोने की चेन एवं पांच हजार रुपये छीन लिये गये. इस मामले में चार लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. बताया जाता है कि भोरे थाना क्षेत्र के पांडेय टोला निवासी विकास पांडेय […]
भोरे. बिजली कनेक्शन काटे जाने का विरोध करने पर एक युवक के साथ मारपीट की गयी और उसके गले से सोने की चेन एवं पांच हजार रुपये छीन लिये गये. इस मामले में चार लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. बताया जाता है कि भोरे थाना क्षेत्र के पांडेय टोला निवासी विकास पांडेय अपना विद्युत कनेक्शन काटे जाने के बारे में अपने गांव के ही संतोष पांडेय से पूछ रहे थे. इसी बीच संतोष पांडेय ने तीन भाइयों के साथ मिल कर विकास पांडेय के साथ मारपीट की और चेन व रुपये छीन लिये. इस संबंंध में पीडि़त के बयान पर स्थानीय थाने में चार लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है.