profilePicture

बाइक चोरी कर भाग रहे चोर रंगेहाथ पकड़ा

गोपालगंज. वाहन चोर गिरोह के सदस्य को नगर थाने की पुलिस ने रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया. नगर थाना क्षेत्र के आंबेडकर चौराहे से बाइक चोर शुक्रवार की शाम छपरा निवासी व एमआर विकास कुमार सिंह अपनी बाइक खड़ी कर डॉक्टर को सैंपल दिखाने गये थे. इसी बीच उनकी बाइक को एक युवक लेकर भागने लगा. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 5, 2015 8:04 PM

गोपालगंज. वाहन चोर गिरोह के सदस्य को नगर थाने की पुलिस ने रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया. नगर थाना क्षेत्र के आंबेडकर चौराहे से बाइक चोर शुक्रवार की शाम छपरा निवासी व एमआर विकास कुमार सिंह अपनी बाइक खड़ी कर डॉक्टर को सैंपल दिखाने गये थे. इसी बीच उनकी बाइक को एक युवक लेकर भागने लगा. तभी एक दवा दुकानदार की नजर चोर पर पड़ी, तो उसने शोर मचाते हुए युवक को पकड़ लिया. इतने में चौराहे पर तैनात पुलिस कर्मियों ने उसे हिरासत में ले लिया. युवक को पुलिस थाने लायी तथा पूछताछ की, तो वह मोतिहारी जिले के घोड़ासहान निवासी सूरज उर्फ प्रेम सागर अपने को बताया. पुलिस उसके अन्य सहयोगियों के बारे में पूछताछ कर रही है.

Next Article

Exit mobile version