फेसबुक दोस्त ने हड़प लिये 21 हजार
गोपालगंज : फेसबुक पर विदेशी दोस्त ने 21 हजार पांच सौ रुपये हड़प लिये हैं. पीडि़त दोेस्त ने विदेशी मित्र सहित दो के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. पटेल इंजीनियरिंग, कटेया में कार्यरत शौनिकदता ने अपने विदेशी मित्र इंग्लैंड के विलियम जैक्सन सहित दिल्ली की रेश्मा के खिलाफ धोखाधड़ी कर रुपये हड़पने की प्राथमिकी दर्ज […]
गोपालगंज : फेसबुक पर विदेशी दोस्त ने 21 हजार पांच सौ रुपये हड़प लिये हैं. पीडि़त दोेस्त ने विदेशी मित्र सहित दो के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. पटेल इंजीनियरिंग, कटेया में कार्यरत शौनिकदता ने अपने विदेशी मित्र इंग्लैंड के विलियम जैक्सन सहित दिल्ली की रेश्मा के खिलाफ धोखाधड़ी कर रुपये हड़पने की प्राथमिकी दर्ज करायी है. पीडि़त का कहना है कि पार्सल में सामान भेजने के नाम पर विदेशी दोस्तों ने पैसा लिया था.