रेलवे एक्ट में चार गिरफ्तार

थावे. थावे के आरपीएफ जमादार दिनेश करकेटा के नेतृत्व में सिपाही इमामुल हक, परमेश्वर सिंह व आबिद अली ने शनिवार को ट्रेन की महिला बोगी संख्या 55111 की जांच की. इस दौरान चार यात्री पकड़े गये. इनमें जिले के विशंभरपुर थाने के रामपुर मुकंुद निवासी बदरुद्दीन व सद्दाम, कुशीनगर सेवरही थाने के सरगटिया करनपट्टी निवासी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 6, 2015 5:04 PM

थावे. थावे के आरपीएफ जमादार दिनेश करकेटा के नेतृत्व में सिपाही इमामुल हक, परमेश्वर सिंह व आबिद अली ने शनिवार को ट्रेन की महिला बोगी संख्या 55111 की जांच की. इस दौरान चार यात्री पकड़े गये. इनमें जिले के विशंभरपुर थाने के रामपुर मुकंुद निवासी बदरुद्दीन व सद्दाम, कुशीनगर सेवरही थाने के सरगटिया करनपट्टी निवासी संतोष प्रसाद एवं सोनपुर निवासी अशोक पासवान शामिल हैं. इन्हें सोनपुर रेलवे मजिस्ट्रेट की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. वहीं दूसरी तरफ थावे रेल परिसर में गंदगी करते एक व्यक्ति पकड़ा गया, जिसे दो सौ रुपये जुर्माना वसूल कर उसे छोड़ दिया गया.

Next Article

Exit mobile version