लालू- नीतीश हाथ मिला रहे, दिल नहीं : साधु
चुनाव मंे गरीब जनता दल सेकुलर बनेगा विकल्पविधानसभा चुनाव को लेकर 16 जून को बनेगी रणनीतिराजद और जदयू की सरकार देख चुकी है बिहार की जनताफोटो-13संवाददाता, गोपालगंजबिहार की जनता राजद और जदयू दोनों को जान चुकी है. जनता को इनके कामकाज को बताना नहीं है. आज लालूजी और नीतीशजी हाथ मिला रहे हैं, दिल नहीं. […]
चुनाव मंे गरीब जनता दल सेकुलर बनेगा विकल्पविधानसभा चुनाव को लेकर 16 जून को बनेगी रणनीतिराजद और जदयू की सरकार देख चुकी है बिहार की जनताफोटो-13संवाददाता, गोपालगंजबिहार की जनता राजद और जदयू दोनों को जान चुकी है. जनता को इनके कामकाज को बताना नहीं है. आज लालूजी और नीतीशजी हाथ मिला रहे हैं, दिल नहीं. जब तक दोनों के बीच दिल नहीं मिलता तब तक यही स्थिति बनी रहेगी. अपने आवास पर आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए पूर्व सांसद अनिरुद्ध प्रसाद उर्फ साधु यादव ने यह बात कही. उन्होंने कहा कि सिर्फ पार्टी में वर्चस्व किसका होगा, पार्टी का नेता कौन होगा, इसको लेकर अंदर-ही-अंदर तूफान मचा हुआ है. नये जनता परिवार का विकल्प गरीब जनता दल सेकुलर बनेगा. इसके लिए चुनाव आयोग से चिह्न के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. 14 जून तक सिंबल पर आयोग को निर्णय लेना है. 16 जून को पटना के रवींद्र भवन में राज्य भर के प्रबुद्ध और राजनीतिज्ञों को आमंत्रित किया गया है. रवींद्र भवन में विधानसभा चुनाव की रणनीति तय की जायेगी. गरीब जनता दल सेकुलर बिहार की सभी सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी में है. गोपालगंज की सभी छह सीटों पर हम चुनाव लड़ेंगे. एक प्रश्न के उत्तर में साधु यादव ने कहा कि चुनाव के बाद यह तय किया जायेगा कि बिहार में किस दल के साथ गंठबंधन किया जाये. भाजपा के नाम पर भी कोई परहेज नहीं है. इस मौके पर सुमन कुमार सुमन समेत कई नेता मौजूद थे.