टीकाकरण करवाएं, बीमारियों से अपने लाडले को बचाएं

गर्भवती एवं शून्य से दो वर्ष के बच्चों को दिलाएं टीका एक सप्ताह तक चलेगा विशेष टीकाकरण अभियान फोटो न. 6 संवाददाता. गोपालगंज नौ जानलेवा बीमारियों से बचाव के लिए अपने लाडले का आज ही टीकाकरण कराएं. सात जून से मुख्यमंत्री टीकाकरण अभियान शुरू हो रहा है. घातक बीमारियों से बचाव के लिए एक ही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 6, 2015 8:04 PM

गर्भवती एवं शून्य से दो वर्ष के बच्चों को दिलाएं टीका एक सप्ताह तक चलेगा विशेष टीकाकरण अभियान फोटो न. 6 संवाददाता. गोपालगंज नौ जानलेवा बीमारियों से बचाव के लिए अपने लाडले का आज ही टीकाकरण कराएं. सात जून से मुख्यमंत्री टीकाकरण अभियान शुरू हो रहा है. घातक बीमारियों से बचाव के लिए एक ही टीका काफी है. गर्भवती महिलाएं और शून्य से दो वर्ष तक के बच्चों को टीकाकरण किया जायेगा. शनिवार को सदर अस्पताल में सिविल सर्जन डॉ विभेष प्रसाद सिंह ने टीकाकरण अभियान के तैयारी की समीक्षा के बाद बताया कि मुख्यमंत्री सघन टीकाकरण अभियान की शुरुआत सात जून से चार चक्र में किया जायेगा. सीएस ने कहा कि टीकाकरण का मुख्य उद्देश्य विभिन्न बीमारियों से बच्चों की हो रही मौत और विकलांगता से बचाना है. इस मौके पर डीआइओ डॉ आरके सिंह, एसएमओ डब्ल्यूएचओ डॉ दिलीप कुमार, एसआरसी निशांत अहमद,रूबी कुमारी, स्मिता सिंह, साबिर अली आदि शामिल थे. इन बीमारियों के लिए रामबाण है टीका पोलियो टीबी काली खांसीगलाघोंटू टेटनस हेपेटाइटिस-बी हीमोफिलस इंफ्लुएंजी टाइप-बी खसराजापानी इंसेफलाइटिस चार चक्र में चलेगा अभियान प्रथम चक्र : 07 जून, 2015 द्वितीय चक्र : 07 जुलाई, 2015 तृतीय चक्र : 07 अगस्त, 2015चतुर्थ चक्र : 07 सितंबर, 2015 बोले सिविल सर्जन ”टीकाकरण अभियान चिह्नित टोला, गांव में रविवार से शुरू किया जायेगा. गर्भवती और शून्य से दो वर्ष तक के बच्चों को टीकाकरण होगा. टीकाकरण से किसी प्रकार का रिएक्शन नहीं होता. हड़ताल से टीकाकरण पर कोई असर नहीं पड़ेगा. स्वास्थ्य कर्मियों को अभियान में लगाया गया है ”डॉ विभेष प्रसाद सिंह

Next Article

Exit mobile version