मामा के घर शादी में आया था छात्र
छात्र को बोलेरो ने कुचला, मौतहादसे के बाद रुका तिलक, मचा रहा कोहराम पुलिस ने बोलेरो को किया जब्त, चालक फरार फोटो न. 16बरौली . स्थानीय थाने के सलोना गांव के समीप एनएच 28 पर शनिवार को अनियंत्रित बोलेरो ने एक छात्र को कुचल दिया, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. मृतक छात्र […]
छात्र को बोलेरो ने कुचला, मौतहादसे के बाद रुका तिलक, मचा रहा कोहराम पुलिस ने बोलेरो को किया जब्त, चालक फरार फोटो न. 16बरौली . स्थानीय थाने के सलोना गांव के समीप एनएच 28 पर शनिवार को अनियंत्रित बोलेरो ने एक छात्र को कुचल दिया, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. मृतक छात्र पांडेय टोला के निवासी गोपालजी पांडेय का पुत्र प्रीतम कुमार था. सलोना गांव में अपने मामा की शादी में आया था. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दोपहर में छात्र बाजार से मामा के घर जा रहा था. इसी बीच तेज रफ्तार में आ रही बोलेरो ने कुचल दिया. भागने के क्रम में बोलेरो का टायर फट गया. चालक सड़क किनारे वाहन खड़ा कर फरार हो गया. घटना की सूचना पाकर बरौली के थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने बोलेरो को जब्त कर शव को बरामद कर लिया. इस मामले में अज्ञात चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया. थानाध्यक्ष ने कहा कि बोलेरो बैकुंठपुर थाने के दीघवा-दुबौली की बोलेरो बतायी गयी है. पुलिस चालक की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. छात्र की मौत के बाद मामा का तिलक अचानक रोक दिशा गया. शादी का माहौल मातम में बदल गया.