जमीन के लिए महिला पर जानलेवा हमला

बैकुंठपुर. उसरी गांव में जमीन के लिए हुई मारपीट के दौरान एक महिला पर जानलेवा हमला कर दिया गया, जिसमें लीलावती देवी गंभीर रूप से घायल हो गयी. घायल महिला को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, बैकुंठपुर में भरती कराया गया है. पीडि़त महिला के बयान पर छह लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 6, 2015 8:04 PM

बैकुंठपुर. उसरी गांव में जमीन के लिए हुई मारपीट के दौरान एक महिला पर जानलेवा हमला कर दिया गया, जिसमें लीलावती देवी गंभीर रूप से घायल हो गयी. घायल महिला को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, बैकुंठपुर में भरती कराया गया है. पीडि़त महिला के बयान पर छह लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. शंकरपुर गांव में संघर्ष दो घायलबैकुंठपुर. पुराने विवाद को लेकर शंकरपुर गांव में हिंसक झड़प हो गयी, जिसमें भूसन सिंह गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भरती करायी गयी है, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. उग्र ग्रामीणों ने किया हंगामाबैकुंठपुर. राजापट्टी कोठी के ग्रामीण लो वोल्टेज से हो रही परेशानी से तंग आकर शनिवार को सड़क पर उतर आये. ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर विद्युत विभाग के खिलाफ जम कर नारेबाजी की. ग्रामीणों का आरोप था कि राजापट्टी कोठी बाजार के बीचोंबीच लगे ट्रांसफॉर्मर से तीन सौ घरों को बिजली मिलती है. पिछले कई दिनों से लो वोल्टेज की समस्या से यहां के लोग जूझ रहे हैं. उनका कहना था कि लटक रहे जर्जर तार भी समस्या बने हुए हैं. जब वे दिघवादुबौली पावर हाउस गये, तो साढ़े 11 बजे तक कार्यालय में कोई भी अधिकारी मौजूद नहीं था. इससे आक्र ोशित ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर विद्युत विभाग के पदाधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी. प्रदर्शन करनेवालों में पप्पू सिंह, प्रभु पंडित, पृथ्वी साह, योगेंद्र साह, मंजीत कुमार, राम अयोध्या प्रसाद यादव, रामाशंकर सिंह, वीरेंद्र महतो आदि शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version