छुट्टियां खत्म, 15 से खुलेंगे सभी स्कूल

गोपालगंज : शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव के आदेश के आलोक में शैक्षणिक वर्ष 2015-16 में ग्रीष्मावकाश के बाद राज्य के राजकीय, राजकीयकृत एवं प्रोजेक्ट माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालय चार जून से खुल चुके हैं तथा राजकीय, राजकीय कृत प्रारंभिक (प्राथमिक व मध्य) जो आठ जून से निर्देशानुसार खुलने जा रहे हैं, उनके यहां […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 7, 2015 7:16 AM
गोपालगंज : शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव के आदेश के आलोक में शैक्षणिक वर्ष 2015-16 में ग्रीष्मावकाश के बाद राज्य के राजकीय, राजकीयकृत एवं प्रोजेक्ट माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालय चार जून से खुल चुके हैं तथा राजकीय, राजकीय कृत प्रारंभिक (प्राथमिक व मध्य) जो आठ जून से निर्देशानुसार खुलने जा रहे हैं,
उनके यहां पठन-पाठन का निर्देश पूर्व से शुरू करने का आदेश था, वर्तमान में भीषण गरमी के कारण एहतियात के तहत उक्त कोटि के सभी विद्यालयों में पठन-पाठन का काम 14 जून तक स्थगित रहेगा तथा 15 जून से पठन-पाठन शुरू होगा. आदेश के आलोक में उक्त कोटि के सभी शिक्षक तथा शिक्षकेतर कर्मी अपने-अपने विद्यालयों में उपस्थित रहेंगे तथा गैर शैक्षणिक कार्य का संपादन करेंगे.
इसकी जानकारी पीओ मनोज कुमार ने दी. डीपीओ स्थापना राजकिशोर सिंह ने कहा कि विभागीय निर्देश का अनुपालन संबंधित प्रधानाध्यापक हर हालत में करना सुनिश्चित करेंगे.

Next Article

Exit mobile version