रविवार मौसम का सबसे गरम दिन, पारा 46 पर पहुंचा
झुलसा देनेवाली गरमी ने किया लोगों को बेहाल सड़कें रही खाली, अगले दो दिन लू चलने के आसार फोटो न. 9 फोटो न. 10 गोपालगंज. रविवार इस मौसम के अब तक का सबसे गरम दिन रहा. पहली बार पारा 46 पर पहंुचा. दिन भर लोग गरमी से परेशान रहे. सड़कें दोपहर को खाली रहीं. यदि […]
झुलसा देनेवाली गरमी ने किया लोगों को बेहाल सड़कें रही खाली, अगले दो दिन लू चलने के आसार फोटो न. 9 फोटो न. 10 गोपालगंज. रविवार इस मौसम के अब तक का सबसे गरम दिन रहा. पहली बार पारा 46 पर पहंुचा. दिन भर लोग गरमी से परेशान रहे. सड़कें दोपहर को खाली रहीं. यदि बरसात की बात करें, तो पिछले वर्ष सात जून तक 42.6 एमएम बारिश हो चुकी थी, जबकि इस वर्ष केवल 4.8 एमएम बरसात ही हुई है. पिछले पांच साल में जून में सात तारीख तक के सबसे गरम दिन की बात करें, तो वर्ष 2013 में सात जून ही सबसे गरम रहा था. सात जून, 2013 को सबसे अधिकतम तापमान 46.1 डिग्री सेल्सियस था. पिछले पांच साल के सबसे गरम दिन पिछले पांच वर्षों में एक से सात जून तक की अवधि में सबसे ज्यादा तापमान की बात करें, तो वर्ष 2013 के सात जून का दिन सबसे गरम था. उस दिन अधिकतम तापमान 46.1 डिग्री सेल्सियस था, जबकि इस वर्ष छह जून को तापमान 43.8 डिग्री तक पहुंचा, लेकिन अगले ही दिन रविवार को तापमान ने 46 डिग्री के आंकड़े छू लिया. शीतल पेय की बढ़ी मांग गरमी के कारण पेयजल की डिमांड भी एकाएक बढ़ गयी है, जिससे जिला मुख्यालय समेत ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल की किल्लत सरकारी चापाकल खराब होने के कारण बढ़ गयी है. लोग प्यास बुझाने के लिए शीतल पेज (बोतल) खरीद कर प्यास बुझाने को मजबूर हैं. दिन का तापमान 46.0 डिग्री सेल्सियस रात का तापमान 43.7 डिग्री सेल्सियस दिन में हवा की रफ्तार 16 किमी प्रति घंटा वर्ष दिन तापमान 2011 सात जून 43.02012 सात जून 42.12013 सात जून 46.12014 सात जून 43.02015 सात जून 44.1