डायरिया से एक ही परिवार के सात बीमार

सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में किये गये भरती पांच बच्चियों में दो की हालत चिंताजनकनगर थाने के तिरविरवां में डायरिया का प्रकोप फोटो न. 3संवाददाता, गोपालगंज तापमान बढ़ने के साथ डायरिया का प्रकोप तेजी से बढ़ने लगा है. नगर थाना क्षेत्र के तिरविरवां गांव में डायरिया के प्रकोप से एक ही परिवार के सात […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 7, 2015 5:04 PM

सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में किये गये भरती पांच बच्चियों में दो की हालत चिंताजनकनगर थाने के तिरविरवां में डायरिया का प्रकोप फोटो न. 3संवाददाता, गोपालगंज तापमान बढ़ने के साथ डायरिया का प्रकोप तेजी से बढ़ने लगा है. नगर थाना क्षेत्र के तिरविरवां गांव में डायरिया के प्रकोप से एक ही परिवार के सात लोग बीमार हो गये हैं. उन्हें सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भरती कराया गया है. इनमें पांच बच्चियां भी हैं, जिनमें दो की हालत चिंताजनक है. रविवार की सुबह तिरविरवां गांव में गुलाब मांझी की पुत्री बनिता कुमारी को पेट में दर्द और उल्टी हुई. देखते-ही-देखते चंद्रावती देवी, आशु कुमारी, लालमुनि कुमारी, रंजीत कुमार समेत परिवार के सात लोग बीमार हो गये. आसपास के लोगों ने सभी को सदर अस्पताल में पहुंचाया. डॉ अमर कुमार ने बताया कि मरीजों की स्थिति सामान्य है. एक बेड पर दो-दो मरीज सदर अस्पताल के वार्डों की स्थिति यह है कि एक बेड पर दो-दो मरीजों का इलाज करना पड़ता है. महिला और पुरुष मरीजों से इमरजेंसी वार्ड का बेड खाली नहीं है. यहां करीब 20 मरीजों को भरती करने की क्षमता है. लेकिन, 30 से ज्यादा मरीज भरती थे.