विशाल रैली को आज पटना रवाना होंगे गृहरक्षक
-सरकार के समक्ष गृहरक्षक दिखायेंगे एकजुटता फोटो नं-7गोपालगंज. बिहार गृहरक्षा वाहिनी स्वयंसेवक संघ की विशाल रैली पटना में मंगलवार को होगी. पटना के गांधी मैदान में आयोजित इस रैली को सफल बनाने के लिए गृहरक्षक संघ ने सभी गृहरक्षकों से अपील की है. संघ के अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद ने कहा कि गृहरक्षक संघ अपनी पांच […]
-सरकार के समक्ष गृहरक्षक दिखायेंगे एकजुटता फोटो नं-7गोपालगंज. बिहार गृहरक्षा वाहिनी स्वयंसेवक संघ की विशाल रैली पटना में मंगलवार को होगी. पटना के गांधी मैदान में आयोजित इस रैली को सफल बनाने के लिए गृहरक्षक संघ ने सभी गृहरक्षकों से अपील की है. संघ के अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद ने कहा कि गृहरक्षक संघ अपनी पांच सूत्री मांगों को लेकर आंदोलन जारी रखेगा. उन्होंने सरकार एवं प्रशासन को चेताया कि गृहरक्षक किसी भी बहकावे में आनेवाले नहीं हैं. वशिष्ठ गिरि ने कहा कि नौ जून को पटना में आयोजित होनेवाले विशाल धरना-प्रदर्शन के लिए पूरे जिले से गृहरक्षक अपने-अपने परिवार के साथ रवाना हो गये हैं. इस मौके पर संघ के सचिव नीरज कुमार राय, प्रभु राम, सचितानंद पांडेय, अमरेश राय सहित कई गृहरक्षकों ने अपने अपने विचार रखे.