डोर टू डोर दौरा करेगी कांग्रेस
गोपालगंज. कांग्रेस कार्यकर्ता गांवों में डोर टू डोर जाकर मोदी सरकार की विफलताओं को समझायेंगे. उक्त बातें प्रदेश कांग्रेस महासचिव विनय चंद्र श्रीवास्तव ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कही. आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए कांगे्रस कार्यकर्ताओं की बैठक जिलाध्यक्ष इफ्तेखार हैदर की अध्यक्षता में की गयी. बैठक में सभी कार्यकर्ताओं से सुझाव मांगा […]
गोपालगंज. कांग्रेस कार्यकर्ता गांवों में डोर टू डोर जाकर मोदी सरकार की विफलताओं को समझायेंगे. उक्त बातें प्रदेश कांग्रेस महासचिव विनय चंद्र श्रीवास्तव ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कही. आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए कांगे्रस कार्यकर्ताओं की बैठक जिलाध्यक्ष इफ्तेखार हैदर की अध्यक्षता में की गयी. बैठक में सभी कार्यकर्ताओं से सुझाव मांगा गया. संगठन सचिव नीलेश निवासी ने इंदिरा जी का नारा अनुशासन ही देश को महान बनाता है, पर चलने की अपील की. वहीं, मिथिलेश शर्मा ने संगठन की मजबूती के लिए स्थानीय लोगों की महत्ता बताते हुए कहा कि हमें अपने उत्तरदायित्व का निर्वहण ईमानदारीपूर्वक करना चाहिए. बैठक में राजेश पाठक, राजकुमारी गुप्ता, रत्न शुक्ल, प्रेमनाथ शर्मा, उमेश प्रसाद श्रीवास्तव, इमामुल हक, अनिल दुबे, विश्वेशर राम, अनिरुद्ध प्रसाद, उदयशंकर भट्ट, गोपाल तिवारी आदि उपस्थित थे.