पूर्व जिला पार्षद विनीता बैठा भाजपा में शामिल
फोटो 19भोरे. युवा नेत्री एवं पूर्व जिला पार्षद विनीता बैठा भाजपा में शामिल हो गयी. उनके भाजपा में जाने के बाद राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज हो गयी है. युवा नेत्री ने जिला परिषद के चुनाव में भोरे विधानसभा के एक विधायक को पटखनी देकर सुर्खियां बटोरी थी. पांच जून को पटना के भाजपा कार्यालय […]
फोटो 19भोरे. युवा नेत्री एवं पूर्व जिला पार्षद विनीता बैठा भाजपा में शामिल हो गयी. उनके भाजपा में जाने के बाद राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज हो गयी है. युवा नेत्री ने जिला परिषद के चुनाव में भोरे विधानसभा के एक विधायक को पटखनी देकर सुर्खियां बटोरी थी. पांच जून को पटना के भाजपा कार्यालय में आयोजित एक सादे समारोह में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय, पूर्व मंत्री सुनील कुमार पिंटू की मौजूदगी में उन्होंने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की. इधर, भाजपा में शामिल होते ही राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गयी है. उन्हें भोरे विधानसभा से भाजपा का प्रबल दावेदार माना जा रहा है. विनीता बैठा के भाजपा में शामिल होने पर कार्यकर्ताओं ने बधाई दी है. मौके पर शत्रुघ्न गुप्ता, भुलन सिंह, मंजेश सिंह, विकास बैठा, उमा शंकर बैठा, अजीमुल्लाह अंसारी, प्रदीप मिश्रा, रमेश सिंह, जितेंद्र सिंह, नरसिंह बैंठा सहित कई लोग मौजूद थे.