तेज धूप में सड़क पर गिरा युवक, मौत

गोपालगंज. लू लगने से एक युवक सड़क पर बेहोश होकर गिर पड़ा. वह मदद के लिए तड़पता रहा, लेकिन लोगों ने उसे शराबी समझ कर छोड़ दिया. अंतत: तड़प-तड़प कर उसकी मौत हो गयी. घटना भोरे थाना क्षेत्र के करबला गांव की है. भोरे थाने की पुलिस युवक को भोरे रेफरल अस्पताल में इलाज कराने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 7, 2015 8:04 PM

गोपालगंज. लू लगने से एक युवक सड़क पर बेहोश होकर गिर पड़ा. वह मदद के लिए तड़पता रहा, लेकिन लोगों ने उसे शराबी समझ कर छोड़ दिया. अंतत: तड़प-तड़प कर उसकी मौत हो गयी. घटना भोरे थाना क्षेत्र के करबला गांव की है. भोरे थाने की पुलिस युवक को भोरे रेफरल अस्पताल में इलाज कराने के लिए ले गयी. तब तक काफी देर हो चुका था. डॉक्टरों ने उसे मृतक घोषित कर दिया. मृतक युवक कटेया थाना क्षेत्र के गौरा गांव निवासी स्व विश्वनाथ बीन का पुत्र राजेश बीन था. इलाज करा कर बस से अपने घर लौट रहा था. करबला गांव में किसी काम से बस से उतरा. सड़क पर पैदल कुछ देर चलने के बाद लू लगने से गिर पड़ा और उसकी मौत हो गयी. शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया. वहीं मुख्यालय डीएसपी नरेश चंद्र मिश्र ने ऐसे मामले को दुर्भाग्यपूर्ण बताया. उन्होंने कहा कि पुलिस के पहुंचने का इंतजार किये बगैर लोगों को इनसानियत के नाते मदद करनी चाहिए.

Next Article

Exit mobile version