बैठे रहे बीएलओ, नही पहुंचे लोग

उचकागंाव. आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर जहां चुनाव आयोग तैयारी में जुटा है, वहीं लोगों में इसके लिए कोई खास जागरूकता नहीं देख रही है. रविवार को मतदान केंद्रों पर बीएलओ पूरे दिन बैठे रहे. जहां-तहा कुछ मतदाता आवेदन भरने पहंुचे, तो कहीं बीएलओ हाथ-पर-हाथ धरे बैठे रहे. रविवार का दिन होने के बावजूद बीडीओ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 7, 2015 8:04 PM

उचकागंाव. आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर जहां चुनाव आयोग तैयारी में जुटा है, वहीं लोगों में इसके लिए कोई खास जागरूकता नहीं देख रही है. रविवार को मतदान केंद्रों पर बीएलओ पूरे दिन बैठे रहे. जहां-तहा कुछ मतदाता आवेदन भरने पहंुचे, तो कहीं बीएलओ हाथ-पर-हाथ धरे बैठे रहे. रविवार का दिन होने के बावजूद बीडीओ मार्कंडेय राय पूरे दिन मतदान के ंद्र पर जंाच क रते नजर आये. उन्होंने बताया कि भीषण गरमी के कारण मतदान केंद्रों पर कम लोग पहुंचे हैं.

Next Article

Exit mobile version