उग्र बाढ़पीड़ितों ने जाम की सड़क, मांगा मुआवजा
सासामुसा : कुचायकोट प्रखंड के दियर विजयीपुर गांव में बाढ़पीड़ितों ने रविवार को सड़क जाम कर दिया. सैकड़ों बाढ़पीड़ितों ने प्रशासन और जनप्रतिनिधियों के खिलाफ नारे लगाये. राहत सामग्री और मुआवजे के लिए ग्रामीण पिछले कई महीनों से अधिकारी से लेकर जनप्रतिनिधि के पास गुहार लगा चुके, लेकिन अबतक उन्हें सरकार से मिलनेवाली सहायता नहीं […]
सासामुसा : कुचायकोट प्रखंड के दियर विजयीपुर गांव में बाढ़पीड़ितों ने रविवार को सड़क जाम कर दिया. सैकड़ों बाढ़पीड़ितों ने प्रशासन और जनप्रतिनिधियों के खिलाफ नारे लगाये. राहत सामग्री और मुआवजे के लिए ग्रामीण पिछले कई महीनों से अधिकारी से लेकर जनप्रतिनिधि के पास गुहार लगा चुके, लेकिन अबतक उन्हें सरकार से मिलनेवाली सहायता नहीं मिली.
आक्रोशित ग्रामीणों ने सिपाया – काला मटिहनिया सड़क को करीब तीन घंटे तक जाम रखा. इसके कारण वाहनों का परिचालन पूरी तरह से बाधित रहा. ग्रामीणों का कहना था कि प्रखंड कर्मचारी के द्वारा गांव के 162 बाढ़पीड़ितों की सूची तैयार की गयी. लेकिन, अबतक राहत सामग्री नहीं बांटी गयी. राहत सामग्री के लिए बीडीओ से लेकर डीएम के जनता दरबार तक ग्रामीणों ने गुहार लगायी. बावजूद सरकार से मिलनेवाली सहायता नहीं मिली. ग्रामीणों के प्रदर्शन की सूचना पाकर मुखियापति मिथिलेश दूबे पहुंचे.
उन्होंने ग्रामीणों को समझा-बुझा कर सड़क जाम से मुक्त कराया. मुखिया ने इसकी सूचना प्रखंड के अधिकारियों से अवगत कराया. प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों में ओझीर अहमद, अशोक राम, संतोष साह, चंदन साह, मुरारी साह, चोकट राम, मनु पासवान, लालू साह, श्यामसंदर साह, शांति देवी, गुड्डी देवी, बिंदा देवी, मुकेश साह आदि शामिल थे.