जिप्सी की ठोकर से दो बाइक सवार घायल
बैकुंठपुर, स्थानीय थाने के महुआ गांव के समीप एक अनियंत्रित जिप्सी ने दो बाइक सवार युवकों को ठोकर मार कर घायल कर दिया. घायल इसी गांव के क्यामुदीन व उसका संबंधी हसीमुदीन हैं. हसीमुदीन सीवान जिले के सरेया गांव निवासी हैं. घायलों को पीएचसी में भरती कराया गया. गंभीर अवस्था देख कर डॉक्टरों ने गोरखपुर […]
बैकुंठपुर, स्थानीय थाने के महुआ गांव के समीप एक अनियंत्रित जिप्सी ने दो बाइक सवार युवकों को ठोकर मार कर घायल कर दिया. घायल इसी गांव के क्यामुदीन व उसका संबंधी हसीमुदीन हैं. हसीमुदीन सीवान जिले के सरेया गांव निवासी हैं. घायलों को पीएचसी में भरती कराया गया. गंभीर अवस्था देख कर डॉक्टरों ने गोरखपुर रेफर कर दिया है. बताया जा रहा है कि रविवार को क्यामुदीन अपनी बहन की शादी का सामान दिघवा दुबौली बाजार से लेकर अपने संबंधी के साथ घर आ रहा थे.