profilePicture

डीजल अनुदान से वंचित किसानों में रोष

गोपालगंज. प्रखंड के रेवतिथ गांव के किसानों डीजल अनुदान नहीं मिला है. अनुदान नहीं मिलने से किसानों में काफी रोष है. अगस्त में किसानों ने आवेदन दिया था, जिसमें नौ माह बीतने के बाद 700 किसानों में से मात्र 122 किसानों को डीजल अनुदान की राशि बांटी जा सकी है. पंचायत के एएमएस व कृषि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 8, 2015 5:04 PM

गोपालगंज. प्रखंड के रेवतिथ गांव के किसानों डीजल अनुदान नहीं मिला है. अनुदान नहीं मिलने से किसानों में काफी रोष है. अगस्त में किसानों ने आवेदन दिया था, जिसमें नौ माह बीतने के बाद 700 किसानों में से मात्र 122 किसानों को डीजल अनुदान की राशि बांटी जा सकी है. पंचायत के एएमएस व कृषि सलाहकारों पर किसान आरोप लगाते हुए बता रहे हैं कि जान-बूझ कर अच्छे किसानों का नाम छांट दिया गया है. मनमानी ढंग से अनुदान की राशि बांट दी गयी है. बताया कि यदि अनुदान नहीं मिला, तो प्रखंड ऑफिस का घेराव होगा. डीजल अनुदान से वंचित किसानों में उपसरपंच संदीप सिंह, उपमुखिया हरेंद्र सिंह, ध्रुप शंकर पांडेय, प्रकाश सिंह, रमेश कुमार, प्रेम प्रकाश पांडेय, दीना पांडेय, रामजी पांडेय, जितेंद्र सिंह, राम बच्चन पांडेय आदि शामिल हैं. इस संदर्भ में पूछने पर बीएओ कामेश्वर प्रसाद सिंह ने बताया आवेदकों की मांग का जांच कर उचित कार्रवाई की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version