आशाओं ने बाधित किया टीकाकरण कार्यक्रम

-बीडीओ के समझाने पर शांत हुईं आशाचार घंटों तक किट बॉक्स वितरण को रोकाफोटो नं-12संवाददाता, कुचायकोट अपनी विभिन्न मांगों के लिए आशाओं ने अस्पताल में पहुंच कर टीकाकरण कार्यक्रम को घंटों बाधित कर दिया. बीडीओ द्वारा काफी समझाने पर आशा शांत हुईं. आशाओं ने सुबह सात बजे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में टीकाकरण किट वितरण कार्य […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 8, 2015 6:05 PM

-बीडीओ के समझाने पर शांत हुईं आशाचार घंटों तक किट बॉक्स वितरण को रोकाफोटो नं-12संवाददाता, कुचायकोट अपनी विभिन्न मांगों के लिए आशाओं ने अस्पताल में पहुंच कर टीकाकरण कार्यक्रम को घंटों बाधित कर दिया. बीडीओ द्वारा काफी समझाने पर आशा शांत हुईं. आशाओं ने सुबह सात बजे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में टीकाकरण किट वितरण कार्य को जबरन रोक दिया. आशाओं का कहना था कि सरकार जब तक उनकी मांगे नहीं मानती, तब तक अस्पताल के किसी भी कार्यक्रम को वे नहीं होने देंगी. चिकित्सा प्रभारी ओपी लाल सभी आशा को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वे नहीं मानीं. बाद में बीडीओ दृष्टि पाठक अस्पताल पहुंच कर सभी आशा को समझाया, तब ग्यारह बजे के बाद टीकाकरण योजना के लिए बॉक्स का वितरण प्रारंभ हो सका. मौका पर दर्जनों आशा उपस्थित थीं.