लीड. ट्रक ने बाइक सवार युवक को रौंदा, मौत
आक्रोशित ग्रामीणों ने जाम की सड़क-घटना कोयला देवा-मिश्रबतराहां पथ का-घटना स्थल पर पुलिस पहुंच कर लोगों को कराया शांतफोटो नं-21संवाददाता, फुलवरियासोमवार को अनियंत्रित रफ्तार से आ रहे ट्रक ने बाइक सवार युवक को कुचल डाला, जिससे घटनास्थल पर उसकी मौत हो गयी. इस घटना से ग्रामीण आक्रोशित हो गये. पुलिस ने मौके पर पहंुच कर […]
आक्रोशित ग्रामीणों ने जाम की सड़क-घटना कोयला देवा-मिश्रबतराहां पथ का-घटना स्थल पर पुलिस पहुंच कर लोगों को कराया शांतफोटो नं-21संवाददाता, फुलवरियासोमवार को अनियंत्रित रफ्तार से आ रहे ट्रक ने बाइक सवार युवक को कुचल डाला, जिससे घटनास्थल पर उसकी मौत हो गयी. इस घटना से ग्रामीण आक्रोशित हो गये. पुलिस ने मौके पर पहंुच कर ग्रामीणोें को शांत कराया. बताया गया है कि कोयला देवा -मिश्रबतराहां पथ पर राजेश यादव पैसन प्रो गाड़ी से मिश्रबतराहां की ओर जा रहा था. ज्योंही वह रुबीबतराहां गांव के समीप पहुंचा कि पीछे से तेज गति से आ रहे ट्रक ने उसे रौंद डाला. मृत युवक मीरगंज थाने के दुबे सरिसवां गांव के राजेंद्र यादव का पुत्र था. घटनास्थल पर चार सौ से अधिक ग्रामीणों की भीड़ जुट गयी. ग्रामीणों ने सड़क को जाम कर दिया. इधर, घटना की खबर पर श्रीपुर ओपी प्रभारी चंद्रिका प्रसाद और फुलवरिया के थानाध्यक्ष अजय कुमार ने घटनास्थल पर पहुंच कर लोगों को शांत कराया. पुलिस ने मिश्रबतरहां बाजार से ट्रक को जब्त कर लिया, जबकि चालक भागने में सफल रहा. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.