परिजनों के चीत्कार से दहल उठा इलाका
फुलवरिया. सोमवार को रुबी बतराहां स्थित सड़क परिजनों के चीत्कार से दहल उठी. राजेश की मौत की खबर पाकर मां-पिता राजेंद्र यादव, पत्नी हीरा देवी ग्रामीण सहित घटनास्थल पर पहुंचे. इधर, बेटे का शव देख कर मां जहां बेहोश हो गयी, वहीं इकलौते बेटे की मौत पर राजेंद्र चीत्कार उठा. पति की मौत पर हीरा […]
फुलवरिया. सोमवार को रुबी बतराहां स्थित सड़क परिजनों के चीत्कार से दहल उठी. राजेश की मौत की खबर पाकर मां-पिता राजेंद्र यादव, पत्नी हीरा देवी ग्रामीण सहित घटनास्थल पर पहुंचे. इधर, बेटे का शव देख कर मां जहां बेहोश हो गयी, वहीं इकलौते बेटे की मौत पर राजेंद्र चीत्कार उठा. पति की मौत पर हीरा देवी बार-बार बेहोश हो जाती थी. बता दंे कि राजेंद्र यादव का इकलौता बेटा राजेश घर से कोयलादेवा जाने की बात कर निकला. उसका पांच वर्षीय बेटा पवन निरीह आंखों से सब कुछ देख रहा था. उस मासूम को क्या पता था कि उसके माथे से उसके पिता का साया उठ गया है.