हथुआ अस्पताल में मरीजों को मिलेंगी बेहतर सुविधाएं

बंद पड़े यंत्रों की होगी मरम्मत, शुद्ध पेयजल की होगी सुविधासंवाददाता/हथुआअनुमंडलीय अस्पताल में मरीजों को बेहतर सुविधा मिलेगी, इसके लिए गरम पानी व शुद्ध पेयजल की व्यवस्था की जा रही है. बंद पड़े उपकरण को मरम्मत कर चालू कर दिया जायेगा. जिससे मरीजों को सुविधा मिल सके. डीएस डॉ उषा किरण ने बताया कि अस्पताल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 8, 2015 7:05 PM

बंद पड़े यंत्रों की होगी मरम्मत, शुद्ध पेयजल की होगी सुविधासंवाददाता/हथुआअनुमंडलीय अस्पताल में मरीजों को बेहतर सुविधा मिलेगी, इसके लिए गरम पानी व शुद्ध पेयजल की व्यवस्था की जा रही है. बंद पड़े उपकरण को मरम्मत कर चालू कर दिया जायेगा. जिससे मरीजों को सुविधा मिल सके. डीएस डॉ उषा किरण ने बताया कि अस्पताल की चौपट व्यवस्था को पटरी पर लाने में थोड़ा वक्त लगेगा. लेकिन, फिर से मरीजों की सुविधा के लिए प्रयास जारी है. अस्पताल क ैंप की सफाई को लेकर लगातार आउट सोर्सिंग ठेक ेदार पर दबाव बनाया जा रहा है. अल्ट्रासाउंड व एक्सरे मशीन ठेकेदार के मानक पूरी नहीं करने को लेकर बंद पड़े हुए हैं. जिसको लेकर वरीय अधिकारियों को लिखा गया है. अस्पताल में मरीजों के लिए शौचालय व आशा के ठहरने के लिए कमरा बनाया गया है. दूर-दराज से आ रहे डॉक्टरों के लिए आवास का निर्माण कराया जा रहा है. जो अंतिंम चरण में है. लेबर वार्ड, इमरजेंसी वार्ड, आदी की जर्जर छतों की मरम्मती किया गया है. जिससे मरीजों को बेहतर इलाज की सुविधा मिल सके.

Next Article

Exit mobile version