जिले के खुल गये प्राइवेट विद्यालय
-भीषण गरमी में बच्चे हुए हलकान फोटो नं-14गोपालगंज. जिले के लगभग सभी प्राइवेट विद्यालय आठ जून से खुल गये. प्राइवेट विद्यालय के संचालकों व प्रधानाध्यापकों द्वारा विद्यालय का संचालन एक बजे तक किया गया. भीषण गरमी के कारण घर लौटते समय बच्चों को परेशान देखा गया. गौरतलब है कि सभी सरकारी विद्यालयों में पढ़ाई 15 […]
-भीषण गरमी में बच्चे हुए हलकान फोटो नं-14गोपालगंज. जिले के लगभग सभी प्राइवेट विद्यालय आठ जून से खुल गये. प्राइवेट विद्यालय के संचालकों व प्रधानाध्यापकों द्वारा विद्यालय का संचालन एक बजे तक किया गया. भीषण गरमी के कारण घर लौटते समय बच्चों को परेशान देखा गया. गौरतलब है कि सभी सरकारी विद्यालयों में पढ़ाई 15 जून से शुरू होगी. इधर, अभिभावकों तथा बच्चों का कहना है कि भीषण गरमी के कारण प्राइवेट विद्यालयों को भी बंद कर देना चाहिए, ताकि बच्चे तथा अभिभावक राहत की सांस ले सके.