साइबर अपराधियों की तलाश में पहुंची गुजरात पुलिस
गोपालगंज. साइबर अपराधियों की तलाश में सोमवार को गुजरात पुलिस गोपालगंज पहुंची. पुलिस ने अपराधियों की तलाश में विभिन्न इलाकों में छापेमारी की. इस दौरान पुलिस को साइबर अपराधियों से जुड़े कई महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगे हैं. दोपहर में पुलिस टीम यूनियन बैंक के मुख्य शाखा में पहुंची, जहां बैंक अधिकारियों से पुलिस ने पूछताछ […]
गोपालगंज. साइबर अपराधियों की तलाश में सोमवार को गुजरात पुलिस गोपालगंज पहुंची. पुलिस ने अपराधियों की तलाश में विभिन्न इलाकों में छापेमारी की. इस दौरान पुलिस को साइबर अपराधियों से जुड़े कई महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगे हैं. दोपहर में पुलिस टीम यूनियन बैंक के मुख्य शाखा में पहुंची, जहां बैंक अधिकारियों से पुलिस ने पूछताछ की. गुजरात से आयी पुलिस टीम के अधिकारियों के साथ नगर थाने की पुलिस भी शामिल थी. पुलिस प्रवक्ता नरेश चंद्र मिश्र ने बताया कि धोखाधड़ी कर अकाउंट में 10 लाख रुपये गुजरात के कारोबारी से भिजवाया गया था, जिसके खाते में पैसा पहुंचा उसको लेकर पुलिस जांच करने पहुंची थी. पुलिस ने जल्द ही घटना में शामिल साइबर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिये जाने की संभावना जतायी है.