फुलवरिया रेफरल अस्पताल में आशा ने जड़ा ताला
हथुआ. अनिश्चितकालीन हड़ताल पर गयी आशा ने सोमवार को फुलवरिया रेफरल अस्पताल में ताला जड़ दिया. महिलाओं के प्रदर्शन को देख टीकाकरण कराने पहुंचे मरीज वापस लौट गये. अस्पताल के अकाउंटेंट बाबू हुसैन ने प्रदर्शन कर रही आशा से उलझ कर हड़ताल को विफल करने के लिए ताला तोड़ दिया. अस्पताल गेट का ताला तोड़े […]
हथुआ. अनिश्चितकालीन हड़ताल पर गयी आशा ने सोमवार को फुलवरिया रेफरल अस्पताल में ताला जड़ दिया. महिलाओं के प्रदर्शन को देख टीकाकरण कराने पहुंचे मरीज वापस लौट गये. अस्पताल के अकाउंटेंट बाबू हुसैन ने प्रदर्शन कर रही आशा से उलझ कर हड़ताल को विफल करने के लिए ताला तोड़ दिया. अस्पताल गेट का ताला तोड़े जाने पर आशा नाराज हो गयी. अकाउंटेंट और चिकित्सा प्रभारी को चप्पल निकाल खदेड़ डाली. स्थिति को अनियंत्रित देख चिकित्सा प्रभारी ने फुलवरिया थाने से पुलिस को बुला लिया. थानाध्यक्ष अजय कुमार ने आशा के उग्र प्रदर्शन को देख श्रीपुर ओपी के प्रभारी, बीडीओ मनोज कुमार व सीओ रामानंद सागर को सूचना दी. मौके पर पहुंचे बीडीओ – सीओ ने उन्हें शांत कराया. इस मौके पर अमिता कुमारी, सुनीता देवी, संध्या देवी, शिला देवी, सुभावती देवी आदि आशा कर्मी शामिल थीं.