मोतिहारी से पकड़ा गया समाजिक सौहार्द बिगाडनेवाला गायक

कैसेट की बिक्री पर डीएम ने लगाया है प्रतिबंधकैसेट दुकानों पर पुलिस ने आरंभ की छापेमारीनगर इंस्पेक्टर के नेतृत्व में टीम ने की कार्रवाई गोपालगंज. सामाजिक सौहार्द बिगाड़नेवाले कैसेट के भोजपुरी गायक को गोपालगंज पुलिस ने मोतिहारी में छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया. नगर इंस्पेक्टर संजीव कुमार सिंह के नेतृत्व में गठित टीम ने चिरैया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 8, 2015 9:05 PM

कैसेट की बिक्री पर डीएम ने लगाया है प्रतिबंधकैसेट दुकानों पर पुलिस ने आरंभ की छापेमारीनगर इंस्पेक्टर के नेतृत्व में टीम ने की कार्रवाई गोपालगंज. सामाजिक सौहार्द बिगाड़नेवाले कैसेट के भोजपुरी गायक को गोपालगंज पुलिस ने मोतिहारी में छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया. नगर इंस्पेक्टर संजीव कुमार सिंह के नेतृत्व में गठित टीम ने चिरैया इलाके से सुबास कुमार राजा को गिरफ्तार किया. कैसेट पर डीएम ने बाजार में बेचने को लेकर प्रतिबंध लगाया है. इस मामले को लेकर नगर थाने में गायक समेत चार लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. एसपी अनिल कुमार सिंह के निर्देश नगर नगर इंस्पेक्टर के नेतृत्व में गठित टीम ने रविवार की देर रात छापेमारी कर गायक को दबोच लिया. मुख्यालय डीएसपी नरेश चंद्र मिश्र ने गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए बताया कि कैसेट पर प्रतिबंध लगाते हुए तत्काल प्रभाव से बाजार से कैसेट को जब्त करने का आदेश दिया है. विवादित कैसेट को लेकर सभी थानेदारों को अलर्ट करते हुए कैसेट की दुकानों में छापेमारी किया जा रहा है. इसके लिए शहर से लेकर ग्रामीण इलाके के बाजारों में ताबड़तोड़ छापेमारी चल रही है.दिल्ली में तैयार हुआ था कैसेट दिल्ली के एक कंपनी के द्वारा भोजपुरी की विवादित कैसेट तैयार कर बाजार में भेजा गया था. पिछले दो सप्ताह से यह कैसेट बाजार में काफी डिमांड के साथ बिक रहा था. अब जिला प्रशासन ने जब रोक लगाया है तो चारों तरफ इस कैसेट को बाजार से गायब कर दिया गया है. यह कैसेट बाजार में अगर उपलब्ध हुआ तो सांप्रदायिक सौहार्द बिगड़ने से इनकार नहीं किया जा सकता है.

Next Article

Exit mobile version