मीरगंज में बैंक से ठगों ने उड़ाये 50 हजार

हथुआ : बैंक से रुपये की निकासी करने गयी एक महिला सोमवार को ठगी की शिकार हो गयी. महिला द्वारा निकाले गये 50 हजार रुपये को ठग लेकर फरा हो गये. वहीं, महिला को नकली नोटों की गड्डी थमा दी गयी. पीड़ित महिला ने मीरगंज थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. बताया जाता है कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 9, 2015 7:09 AM
हथुआ : बैंक से रुपये की निकासी करने गयी एक महिला सोमवार को ठगी की शिकार हो गयी. महिला द्वारा निकाले गये 50 हजार रुपये को ठग लेकर फरा हो गये. वहीं, महिला को नकली नोटों की गड्डी थमा दी गयी. पीड़ित महिला ने मीरगंज थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है.
बताया जाता है कि मीरगंज थाना क्षेत्र की बभनेठी गांव निवासी मन्हैया साह की पत्नी कुंती देवी सोमवार को अपने बेटे के साथ रुपये की निकासी करने पंजाब नेशनल बैंक की मीरगंज शाखा पहुंची. उसने जैसे ही रुपये की निकासी की, पहले से घात लगाये ठग अगल-बगल मंडराने लगे. इसी बीच महिला को ठगों द्वारा कागज के नोटों की गड्डी थमा दी गयी और 50 हजार रुपये लेकर ठग फरार हो गये.
थानाध्यक्ष संतोष कुमार पुलिस बल के साथ बैंक परिसर में पहुंचे और घटना की जानकारी ली. उन्होंने बताया कि बैंक परिसर में अवांछित लोगों का इकट्ठा रहना घटना का कारण है. इसके लिए बैंक प्रबंधन से बात की गयी है. ठगों को शीघ्र गिरफ्तार किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version