डीइओ की जांच में बंद मिले दो स्कूल
गोपालगंज. डीइओ अशोक कुमार ने बरौली प्रखंड के अपग्रेड मध्य विद्यालय, हसनपुर तथा नवसृजित प्राथमिक विद्यालय, हसनपुर नया टोला की जांच की. इस दौरान दोनों स्कूल बंद पाये गये. जांच के क्रम में उच्च विद्यालय, सदौवा में पांच शिक्षक अनुपस्थित थे. अपग्रेड मध्य विद्यालय, सरेया पहाड़ में प्रधानाध्यापक सहित आठ शिक्षक अनुपस्थित मिले, जबकि अपग्रेड […]
गोपालगंज. डीइओ अशोक कुमार ने बरौली प्रखंड के अपग्रेड मध्य विद्यालय, हसनपुर तथा नवसृजित प्राथमिक विद्यालय, हसनपुर नया टोला की जांच की. इस दौरान दोनों स्कूल बंद पाये गये. जांच के क्रम में उच्च विद्यालय, सदौवा में पांच शिक्षक अनुपस्थित थे. अपग्रेड मध्य विद्यालय, सरेया पहाड़ में प्रधानाध्यापक सहित आठ शिक्षक अनुपस्थित मिले, जबकि अपग्रेड मध्य विद्यालय, हसनपुर मठिया में चार शिक्षक अनुपस्थित पाये गये. इस विद्यालय के प्रधानाध्यापक पर दो शिक्षकों का आकस्मिक अवकाश स्वयं लिखने का भी आरोप है. मध्य विद्यालय, सदौवा में 13 शिक्षक हैं, बावजूद सत्र 2015-16 में एक भी नामांकन नहीं पाया गया. इसकी जानकारी देते हुए डीइओ ने कहा कि संबंधित प्रधानाध्यापकों व शिक्षकों से स्पष्टीकरण की मांग की जायेगी.