एनडीए के उम्मीदवार बने आदित्य पांडेय

विधान परिषद चुनाव चुनाव संचालन के लिए एनडीए ने गठित की समितिसांसद के नेतृत्व में चुनाव समर में उतरेगा एनडीए16 जून को एनडीए के उम्मीदवार करेंगे नामांकनफोटो-5संवाददाता, गोपालगंजविधान परिषद चुनाव की तपिश इस भीषण गरमी के साथ ही बढ़ गयी है. गोपालगंज से एनडीए ने भाजपा के वरिष्ठ नेता आदित्य नारायण पांडेय को चुनाव मैदान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 9, 2015 6:04 PM

विधान परिषद चुनाव चुनाव संचालन के लिए एनडीए ने गठित की समितिसांसद के नेतृत्व में चुनाव समर में उतरेगा एनडीए16 जून को एनडीए के उम्मीदवार करेंगे नामांकनफोटो-5संवाददाता, गोपालगंजविधान परिषद चुनाव की तपिश इस भीषण गरमी के साथ ही बढ़ गयी है. गोपालगंज से एनडीए ने भाजपा के वरिष्ठ नेता आदित्य नारायण पांडेय को चुनाव मैदान में उतारा है. केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी की तरफ से उन्हेंे उम्मीदवार घोषित किया गया. मंगलवार को प्रत्याशी के आवास पर आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान भाजपा के जिलाध्यक्ष ब्रह्मानंद राय तथा रालोसपा के अध्यक्ष चंद्रभूषण सिंह ने संयुक्त रूप से कहा कि 16 जून को सुबह 10 बजे नामांकन दाखिल किया जायेगा. नामांकन के बाद केंद्रीय मंत्री का संबोधन शहर के मिंज स्टेडियम में होगा. उन्होंने कहा कि चुनाव के लिए संचालन समिति का गठन किया गया है, जिसके संयोजक सांसद जनक राम के नेतृत्व में विधायक सुबास सिंह, पूर्व पर्यटन मंत्री रामप्रवेश राय, भोरे के विधायक इंद्र देव मांझी तथा लोजपा के जिलाध्यक्ष विजय प्रताप सिंह, रालोसपा के जिलाध्यक्ष चंद्रभूषण सिंह तथा भाजपा के जिलाध्यक्ष ब्रह्मानंद राय को कमेटी का सदस्य बनाया गया है.

Next Article

Exit mobile version