चालक को अपहरण कर ले जा रहे तीन रईसजादे गिरफ्तार

सीवान से गिरफ्तार किये गये रईसजादेमीरगंज. सोमवार को सरेआम एक पिकअप चालक को अपहरण कर ले जा रहे तीन रईसजादों को पुलिस ने सीवान से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. गिरफ्तार तीनों लोग बिगड़ैल रईसजादे बताये जाते हैं, जो मुजफ्फरपुर तथा सीवान जिलेे के निवासी हैं. मामले में बताया जाता है कि मीरगंज मेन रोड […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 9, 2015 7:04 PM

सीवान से गिरफ्तार किये गये रईसजादेमीरगंज. सोमवार को सरेआम एक पिकअप चालक को अपहरण कर ले जा रहे तीन रईसजादों को पुलिस ने सीवान से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. गिरफ्तार तीनों लोग बिगड़ैल रईसजादे बताये जाते हैं, जो मुजफ्फरपुर तथा सीवान जिलेे के निवासी हैं. मामले में बताया जाता है कि मीरगंज मेन रोड में एक स्कॉर्पियो गाड़ी की हल्की टक्कर पिकअप वैन से हो गयी. इसके बाद स्कॉर्पियो सवार तीन लोगों ने चालक बुलेट राम को गाड़ी से खींच कर निकाला तथा मारते -पीटते अपनी गाड़ी पर चढ़ा कर लेते चले गये. लोगों ने मामले की जानकारी एसपी को दी .जिसके बाद सक्रिय हुई पुलिस ने सीवान पुलिस के सहयोग से अपहरण किये गये बुलेट राम को अपहर्ताओं से मुक्त कराया. अपहरण कर्ता सुजीत कु मार सिंह तथा गरीबनाथ हसनी मुजफ्फरपुर जिले के पास थाने के निवासी बताये जाते हैं. जबकि अरविंद कुमार सिंह सीवान का निवासी है.