विवाद में चाकु से हमला
उचकागंाव . स्थानीय थाने के उजरा नारायणपुर गांव में चाकू से हमला कर एक युवक को घायल कर दिया गया है. घटना को ले कर स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. घटना के संबंध में पीडि़त सुरेंद्र यादव ने पुलिस क ो बताया है कि वह मीरगंज से पढ़ कर लौट रही थी, […]
उचकागंाव . स्थानीय थाने के उजरा नारायणपुर गांव में चाकू से हमला कर एक युवक को घायल कर दिया गया है. घटना को ले कर स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. घटना के संबंध में पीडि़त सुरेंद्र यादव ने पुलिस क ो बताया है कि वह मीरगंज से पढ़ कर लौट रही थी, इसी बीच गांव के ही पंकज कुमार अपने साथियों के साथ पहले से घात लगा कर बैठा था . उसके सामने आते ही हमला कर दिया तथा उसे चाकू से मार कर घायल कर दिया. घटना को लेकर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.