आरबीएसवाइ : आज से होगा प्रशिक्षण

-प्रशिक्षण लेकर बनायेंगे हेल्थ कार्ड -पांच दिवसीय प्रशिक्षण में भाग लेंगे एएनएम व डॉक्टरसंवाददाता, गोपालगंजराष्ट्रीय बाल सुरक्षा योजना को धरातल पर उतारने के लिए बुधवार से सदर अस्पताल परिसर में पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ किया जायेगा. इस प्रशिक्षण में चयनित एएनएम फार्मासिस्ट एवं डॉक्टर भाग लेंगे. प्रशिक्षण के माध्यम से विद्यालय में बच्चों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 9, 2015 8:04 PM

-प्रशिक्षण लेकर बनायेंगे हेल्थ कार्ड -पांच दिवसीय प्रशिक्षण में भाग लेंगे एएनएम व डॉक्टरसंवाददाता, गोपालगंजराष्ट्रीय बाल सुरक्षा योजना को धरातल पर उतारने के लिए बुधवार से सदर अस्पताल परिसर में पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ किया जायेगा. इस प्रशिक्षण में चयनित एएनएम फार्मासिस्ट एवं डॉक्टर भाग लेंगे. प्रशिक्षण के माध्यम से विद्यालय में बच्चों को बनाये जानेवाले हेल्थ कार्ड के बारे में विधिवत जानकारी दी जायेगी. साथ ही इसके लाभ को लोगों के बीच समझाने की बात बतायी जायेगी. प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद टीम बना कर 16 जून से आरबीएसवाइ योजना शुभारंभ किया जायेगा.बच्चों का बनेगा हेल्थ कार्ड, मिलेगा नि:शुल्क स्वास्थ्य सुविधाराष्ट्रीय बाल सुरक्षा योजना के अंतर्गत शून्य वर्ग से लेकर 18 वर्ष तक के सभी बच्चों का हेल्थ कार्ड बनेगा, जिसमें बच्चे के स्वास्थ्य संबंधी पूरा वितरण होगा. हेल्थ कार्ड बनाने के लिये जिला के सभी विद्यालय, पंचायत भवन एवं स्वास्थ्य उप केंद्रों पर कैंप लगाये जायेंगे. इस योजना के अंतर्गत हेल्थ कार्ड प्राप्त बच्चों का इलाज सदर अस्पताल में मुफ्त किया जायेगा. तैनात होंगी 22 टीमें बच्चों का हेल्थ कार्ड बनाने के लिए 22 टीमें तैनात की जायेंगी. प्रत्येक टीम में दो डॉक्टर एक फार्मासिस्ट और दो एएनएम कार्यरत होगी. प्रत्येक प्रखंड में दो टीम इस योजना पर कार्य करेगी. टीम का चयन होना अभी बाकी है. क्या कहते हैं सिविल सर्जन” राष्ट्रीय बाल सुरक्षा योजना के क्रियान्वयन के लिए बुधवार से कर्मियों को प्रशिक्षण दिया जायेगा. 16 जून से बच्चों का हेल्थ कार्ड बनना प्रारंभ हो जायेगा तथा यह योजना लागू कर दी जायेगी. डॉ विभेष प्रसाद सिंह सिविल सर्जन, गोपालगंज

Next Article

Exit mobile version