अभिषेक ने किया जिले का नाम रोशन
फोटो नं-15संवाददाता, महम्मदुपर यदि मन में जुनून हो, तो कोई भी लक्ष्य लगन एवं मेहनत से आसान हो जाता है. ऐसा ही जुनून सुदूर ग्रामीण क्षेत्र के एक छात्र ने कर दिखाया है. सिधवलिया प्रखंड की बखरौर पंचायत के गंगवा निवासी सीताराम सिंह के पोते तथा सुभाष सिंह के पुत्र अभिषेक सिंह उर्फ विक्की का […]
फोटो नं-15संवाददाता, महम्मदुपर यदि मन में जुनून हो, तो कोई भी लक्ष्य लगन एवं मेहनत से आसान हो जाता है. ऐसा ही जुनून सुदूर ग्रामीण क्षेत्र के एक छात्र ने कर दिखाया है. सिधवलिया प्रखंड की बखरौर पंचायत के गंगवा निवासी सीताराम सिंह के पोते तथा सुभाष सिंह के पुत्र अभिषेक सिंह उर्फ विक्की का चयन बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से रणजी ट्रॉफी के लिए हुआ है. वह दूसरा स्थान पाकर टीम में शामिल हुआ है. वह अपने गांव का ही नहीं, पूरे जिले का नाम रोशन किया है. विक्की के अनुसार वह बचपन से ही दिल्ली, झारखंड और बंगाल तक का सफर किया. गांव के लड़कों के साथ क्रिकेट खेलते -खेलते 18 वर्ष की उम्र में कोलकाता में रणजी ट्रॉफी में शामिल हुआ. शाकाहारी भोजन एवं क्रिकेट ड्रेस का शौकीन विक्की इस कामयाबी का श्रेय चाचा धु्रव सिंह तथा बहन पिंकी को देता है. इस कामयाबी में पिता सुभाष सिंह का कम योगदान नहीं है.