पोलियों टीकाकरण अभियान को आशाओं ने किया बाधित
सिधवलियाप्रखंड की काशी टंेगराही पंचायत मंे आशा कार्यकर्ताओं द्वारा मुख्यमंत्री सघन टीकाकरण कार्य को बाधित कर दिया गया है. बताते चलें कि पूर्व में भी आशा द्वारा सीडीपीओ कार्यालय में आयोजित पोलियो टीकाकरण अभियान प्रशिक्षण कार्यक्रम को बाधित किया गया था. वहीं, मंगलवार को मुख्यमंत्री सघन टीकाकरण अभियान को भी आशा द्वारा रोक दिया गया. […]
सिधवलियाप्रखंड की काशी टंेगराही पंचायत मंे आशा कार्यकर्ताओं द्वारा मुख्यमंत्री सघन टीकाकरण कार्य को बाधित कर दिया गया है. बताते चलें कि पूर्व में भी आशा द्वारा सीडीपीओ कार्यालय में आयोजित पोलियो टीकाकरण अभियान प्रशिक्षण कार्यक्रम को बाधित किया गया था. वहीं, मंगलवार को मुख्यमंत्री सघन टीकाकरण अभियान को भी आशा द्वारा रोक दिया गया. वहीं इसकी सूचना अस्पताल के हेल्थ मैनेजर राजन कुमार द्वारा जिले के डीआइओ को दी गयी.