व्यवसायी पर जानलेवा हमला कर रुपये छीने
गला दबा कर हत्या करने पर उतारू था हमलावर गोपालगंज . शहर के जादोपुर रोड स्थित व्यवसायी के घर लौटने के दौरान एक युवक ने जानलेवा हमला कर चार हजार रुपये लूट लिये. घायल व्यवसायी को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां देर रात तक उनका इलाज हुआ. फिर डॉक्टरों ने रेफर कर […]
गला दबा कर हत्या करने पर उतारू था हमलावर गोपालगंज . शहर के जादोपुर रोड स्थित व्यवसायी के घर लौटने के दौरान एक युवक ने जानलेवा हमला कर चार हजार रुपये लूट लिये. घायल व्यवसायी को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां देर रात तक उनका इलाज हुआ. फिर डॉक्टरों ने रेफर कर दिया. पीडि़त के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस हमलावर की तलाश में छापेमारी कर रही है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि भितभेरवां गांव निवासी मोहम्मद जैनुद्दीन का अपना कारोबार जादोपुर मोड़ पर है. सोमवार की देर शाम बाजार से सब्जी- खरीद कर अपने घर वापस लौट रहे थे. इसी दौरान कुछ लोग उन्हें जादोपुर रोड में रोक कर गाली -गलौज करने लगे. जिसका विरोध करने पर वृद्ध व्यवसायी पर जानलेवा हमला कर दिया गया और उनके पास से चार हजार रुपये छीन कर फरार हो गये. उधर, इस घटना को गंभीरता से लेते हुए इंस्पेक्टर संजीव कुमार सिंह ने कार्रवाई शुरू कर दी है.