आरक्षण केंद्र नहीं खुलने से यात्रियों मंे आक्रोश
सिधवलिया. सिधवलिया रेलवे स्टेशन पर स्थित कंप्यूटरीकृत आरक्षण केंद्र के शुरू होने की उम्मीद अब सपना बनते जा रहा है. बताते चलें कि बड़ी लाइन आमान परिवर्तन के लिए छपरा- थावे रेलखंड को विभाग द्वारा विगत एक अप्रैल से बंद कर दिया और साथ ही इस रूट में स्थित सभी स्टेशनों के कंप्यूटरीकृत आरक्षण केंद्र […]
सिधवलिया. सिधवलिया रेलवे स्टेशन पर स्थित कंप्यूटरीकृत आरक्षण केंद्र के शुरू होने की उम्मीद अब सपना बनते जा रहा है. बताते चलें कि बड़ी लाइन आमान परिवर्तन के लिए छपरा- थावे रेलखंड को विभाग द्वारा विगत एक अप्रैल से बंद कर दिया और साथ ही इस रूट में स्थित सभी स्टेशनों के कंप्यूटरीकृत आरक्षण केंद्र को भी बंद कर दिया गया. जिससे रेलयात्रियों को खासा दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. तब रेलयात्रियों द्वारा गोरखपुर रेल मंडल के महाप्रबंधक को फैक्स द्वारा आरक्षण केंद्र खुलवाने की मांग की गयी. तब थावे के डीसीआइ गणेश यादव द्वारा सिधवलिया स्टेशन का सर्वे अप्रैल माह में ही किया गया और आरक्षण केंद्र खुलवाने के लिए आरक्षण केंद्र में आनेवाले रुपये को जमा करने के लिए स्टेट बैंक की सिधवलिया शाखा में खाता खुलवाने हेतु वरीय पदाधिकारियों को लिखा गया. परंतु दो माह बित जाने के बाद भी आरक्षण केंद्र खुलने के तरफ रेल प्रशासन द्वारा कोई कदम नहीं उठाने के कारण रेल मार्ग में मायूसी छाने लगी है.
