प्रखंड कार्यालय में पानी की किल्लत

गोपालगंज : भीषण गरमी और बढ़ते तापमान के बाद जहां लोग गरमी से बेहाल हैं, वहीं प्रखंड कार्यालय में दूर -दराज से आये लोगों को पानी भी नसीब नहीं हो रहा है. विदित हो कि पिछले छह महीने से प्रखंड कार्यालय परिसर का चापाकल सूखा पड़ा है. लेकिन, अधिकारी और पदाधिकारी का ध्यान इस ओर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 10, 2015 7:27 AM
गोपालगंज : भीषण गरमी और बढ़ते तापमान के बाद जहां लोग गरमी से बेहाल हैं, वहीं प्रखंड कार्यालय में दूर -दराज से आये लोगों को पानी भी नसीब नहीं हो रहा है. विदित हो कि पिछले छह महीने से प्रखंड कार्यालय परिसर का चापाकल सूखा पड़ा है. लेकिन, अधिकारी और पदाधिकारी का ध्यान इस ओर नहीं है. एक ओर जहां अधिकारी अपने कार्यालय में पंखा व एलसीडी लगा कर सुरक्षित हैं.
वहीं, आम आदमी को पानी पीने के लिए मांझा बाजार में सामना करना पड़ रहा. वहीं, प्रखंड कार्यालय से सटे माधव हाइस्कूल के मैदान में आये हुए खिलाड़ियों को भी पानी नसीब नहीं हो रहा है. खिलाड़ियों को पानी पीने के लिए थाना परिसर में जाना पड़ता है. खिलाड़ियों का कहना है कि अगर शीघ्र ही चापाकल को ठीक नहीं किया जाता है, तो प्रखंड कार्यालय परिसर में आंदोलन किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version